Delhi Air Pollution: जैसा की आप जानते हैं कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है और सर्दीली हवाएं बह रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मौसमी परिस्थितियों का असर न केवल मौसम पर पड़ रहा है बल्कि वायु गुणवत्ता पर भी पड़ रहा है। जिसकी वजह से बीते 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।
बता दें कि वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि मौसम में बदलाव की वजह से अगले 24 घंटे में हवा की सेहत और बिगड़ सकती है। अगले दो दिनों तक हवा की सेहत में सुधार की कोई संभावना नहीं है। वहीं सफर के मुताबिक, तापमान लुढ़कने और पराली की वजह से प्रदूषण को मदद मिल रही है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली की हवा 328 एक्यूआई के साथ दर्ज की गई हैं। वहीं फरीदाबाद की 300, गाजियाबाद की 274, ग्रेटर नोएडा की 343, गुरुग्राम की 310 और नोएडा की 293 दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें: पहाड़ों की बर्फबारी ने उत्तर भारत में बढ़ाई ठंड, दक्षिणी राज्यों में बारिश की आशंका