Wednesday, July 3, 2024
HomeDelhiDelhi Air Pollution: स्वास्थ्य मंत्री ने लोंगो से की मास्क पहनने की...

Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा जहरीली होने के कारण सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में 400 रिकॉर्ड किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री ने की ये अपील

इस मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है।

CM केजरीवाल के लिए कही ये बात

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दिल्ली की जनता से आग्रह है कि मास्क पहनें और वायु प्रदूषण से स्वयं की रक्षा करें, क्योंकि केजरीवाल गुजरात-हिमाचल में मुफ्त की रेवड़ी से जुड़े वादे करने और दिल्ली की जनता के टैक्स के करोड़ों रुपयों के खर्चे से विज्ञापन देने में व्यस्त हैं।”

प्रदूषण वाली जगहों पर जाने से बचें

मनसुख मंडाविया ने एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के इस बयान को रीट्वीट किया है और यह बातें कही, जिसमें उन्होंने कहा कि बच्चे, बुजुर्ग और जिनके फेफड़े और दिल कमजोर हैं, उन्हें ऐसी जगहों पर नहीं जाना चाहिए, जहां प्रदूषण हो।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप जारी, AQI अब भी 400 के पार

 

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular