Friday, July 5, 2024
HomeDelhiDelhi Air Pollution: कब तक यूं ही फूलेगा दिल्ली-NCR का दम, जानें...

Delhi Air Pollution: कब तक यूं ही फूलेगा दिल्ली-NCR का दम, जानें आज के AQI का हाल

India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Air Pollution: दिल्ली की वायु प्रदूषण स्तर में कई जगहों पर गिरावट देखने को मिली है, लेकिन कई जगहों पर प्रदूषण बेहद खराब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार को नोएडा का AQI सबसे ज्यादा दर्ज किया गया जो कि 301 दर्ज किया गया है। दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली के प्रदूषण में कई इलाकों में गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में अब कोहरे में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

दिल्ली- NCR में आज के AQI का हाल (Delhi Air Pollution)

  • शादीपुर- 426 एक्यूआई
  • नेहरू नगर- 416 एक्यूआई
  • आरके पुरम- 409 एक्यूआई
  • मुंडका- 396 एक्यूआई
  • पटपड़गंज- 395 एक्यूआई
  • पूसा- 392 एक्यूआई
  • आनंद विहार- 391 एक्यूआई
  • न्यू मोती बाग- 390 एक्यूआई
  • फरीदाबाद- 283 एक्यूआई एक्यूआई
  • नोएडा- 333 एक्यूआई
  • गाजियाबाद- 324 एक्यूआई
  • नोएडा- 301 एक्यूआई
  • गुरुग्राम- 286 एक्यूआई

AQI कब कैसा

  • एक AQI शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’
  • 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’
  • 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’
  • 201 और 300 के बीच ‘खराब’
  • 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’
  • 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’
  • 450 से ऊपर बेहद ‘गंभीर’
ये भी पढ़े:
SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular