India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Air Pollution: दो दिन बाद राजधानी का प्रदूषण फिर बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को यह आपको थोड़ा परेशान करेगा। इसके बाद प्रदूषण में थोड़ी कमी आएगी। यह राहत दो से तीन दिन तक रह सकती है। इसके बाद यह एक बार फिर बहुत खराब हो जाएगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को सुबह से ही प्रदूषण का स्तर बढ़ता हुआ रहा। सुबह 8 बजे प्रदूषण का स्तर 297 था। 11 बजे यह बढ़कर 304 हो गया।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 8 दिसंबर को भी प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। इसके बाद 9 और 10 दिसंबर को यह घटकर खराब स्तर पर आ सकता है। इसके बाद अगले छह दिनों तक इसमें खराब से बहुत खराब की ओर उतार-चढ़ाव होता रहेगा। 8 दिसंबर को उत्तर पश्चिम दिशा से 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 9 दिसंबर को उत्तर पश्चिम दिशा से हवाएं चलेंगी। इनकी गति 10 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। 10 दिसंबर को भी 6 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
इसे भी पढ़े: