India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Air Pollution: दिल्ली की वायु प्रदूषण स्तर में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। बता दे कि दिल्ली में भारी बारिश के बाद वायु प्रदूषण में काफी सुधार देखने को मिली था। दिल्ली के कई जगहों पर प्रदूषण में सुधार देखने को मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार को आनंद विहार का AQI बहुत ज्यादा दर्ज किया गया जो कि 279 था। दिल्ली की हवा में आज फिर से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। है। कोहरे और बारिश ने दिल्ली- NCR की वायु प्रदूषण में सुधार ले आई थी।
अब तक दो पश्चिमी विक्षोभ देश को प्रभावित कर चुके हैं। आईएमडी के मुताबिक 14 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है। दृश्यता की बात करें तो इसमें भी सुधर देखने को मिली है। ठंड ने अब धीरे धीरे अपना असर दिखाना कम कर दिया है। राज्यों में सर्द हवा ने दस्तक लें ली है। बता दे कि सुबह- शाम सर्द की हवा चलती है। कई राज्यों में भारतीय मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।