होम / Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर जारी, इतने दिनों तक कोई राहत नहीं

Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर जारी, इतने दिनों तक कोई राहत नहीं

• LAST UPDATED : November 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: दिल्ली (Delhi Pollution) में चल रही जहरीली हवा से आज आपातकाल जैसे हालात बन रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं गले में खराबी, आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी, यह सब भी बढ़ने लगा है। इसी दौरान केंद्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। लोधी रोड पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 438, जहांगीरपुरी में 491, आरके पुरम इलाके में 486, आईजीआई एयरपोर्ट (t3) के आसपास 473 दर्ज किया गया है।

पराली ने दिल्ली को बनाया दमघोंटूं

बता दें कि पंजाब-हरियाणा में जालाए जा रहे पराली ने दिल्ली का दम घोंट दिया है। वहीं तामान की कमी और हवा का न चलना प्रदूषण बढ़ने की वजह है। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को AQI 415 दर्ज किया गया। शुक्रवार को, दिल्ली में AQI 468 दर्ज किया गया, जो लगभग दो वर्षों में सबसे अधिक है।

इन जगहों का AQI ?

  •  शादीपुर- 475
  •  आनंद विहार- 473
  • ग्रेटर नोएडा- 490
  • नोएडा- 408
  • गुरुग्राम- 404

इसे भी पढ़े:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox