India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: दिल्ली (Delhi Pollution) में चल रही जहरीली हवा से आज आपातकाल जैसे हालात बन रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं गले में खराबी, आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी, यह सब भी बढ़ने लगा है। इसी दौरान केंद्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। लोधी रोड पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 438, जहांगीरपुरी में 491, आरके पुरम इलाके में 486, आईजीआई एयरपोर्ट (t3) के आसपास 473 दर्ज किया गया है।
बता दें कि पंजाब-हरियाणा में जालाए जा रहे पराली ने दिल्ली का दम घोंट दिया है। वहीं तामान की कमी और हवा का न चलना प्रदूषण बढ़ने की वजह है। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को AQI 415 दर्ज किया गया। शुक्रवार को, दिल्ली में AQI 468 दर्ज किया गया, जो लगभग दो वर्षों में सबसे अधिक है।
Air quality across Delhi continues to be in the 'Severe' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
AQI in Aya Nagar at 464, in Dwarka Sector-8 at 486, in Jahangirpuri at 463 and around IGI Airport (T3) 480 pic.twitter.com/0dlvgOf19W
— ANI (@ANI) November 5, 2023
इसे भी पढ़े: