Delhi Air Pollution: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कि राजधानी दिल्ली में कल यानी 5 नवंबर से प्राइमरी स्कूल बंद करने का ऐलान किया है। दिल्ली में कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना से आग्रह किया है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने तक अस्थायी रूप से दिल्ली के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दें ताकि बच्चों को प्रदूषण से होने वाली कोई भी बीमारी न हो।
महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली में ऐयर इंडेक्स 450 के पार होने के कारण GRAP 4 लागू हो गया है। इससे हमें दिल्ली में प्रदूषण की गंभीरता का आभास होता है। पूरा शहर रेड जोन में है जो बेहद चिंताजनक है। ऐसे में बचाव के हर संभव एहितियाती कदम उठाये जाने बेहद जरूरी हैं।
उन्होंने आगे कहा की यह सही रहेगा की ऑफिसों में भी वर्क फ्रॉम होम को प्रमोट कर दिया जाए।
ये भी पढ़ें: Twitter के कर्मचारियों को बाहर निकालने सिलसिला हुआ शुरू, ऑफिस में लगा ताला