India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Air Pollution: दिल्ली की वायु प्रदूषण स्तर में भारी गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार को नोएडा- 194 और 10 पर 230 का स्तर ‘अच्छी’ श्रेणी में है। दिल्ली के प्रदूषण में भारी गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को कोहरा और बारिश का आसार देखने को मिल सकता है।
दिल्ली के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज किया गया है। कई इलोकों में लोग कोहरे से काफी परेशान है। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अच्छी श्रेणी में दर्ज किया गया है। बता दे कि दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ज्यादातर लोग अपने घरों में छुपे हुए पाए जाते हैं। नियमित सुबह टहलने वाले और जिम जाने वाले भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। साथ ही बड़ी संख्या में लोग सर्दी-खांसी के भी शिकार होने लगे हैं। मौसम के बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसे भी पढ़े: