होम / Delhi Air Pollution: दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, आईपी एक्सटेंसन का AQI 650

Delhi Air Pollution: दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, आईपी एक्सटेंसन का AQI 650

• LAST UPDATED : December 23, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Air Pollution: दिल्ली में एक बार फिर वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी पर पहुंच गया है। देश की राजधानी में जहरीली गैस चैंबर प्लांट लगाया गया है। शनिवार सुबह प्रदूषण के कारण लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर AQI 500 से 650 के बीच दर्ज किया गया है। वहीं, सुबह के वक्त कोहरा भी देखा गया है और प्रदूषण का कहर भी जारी है। दिल्ली के लोग इस समय ठंड, कोहरे और प्रदूषण के ट्रिपल अटैक की चपेट में हैं। शनिवार की सुबह भी राजधानी का तापमान 6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वेबसाइट https://www.aqi.in/in/ के मुताबिक, दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर तय मानक से 27.6 गुना ज्यादा है। बता दे कि आज यानी शनिवार को दिल्ली के कई इलाको का AQI 500 के पार पहुंच गया है।

इन इलाकों का AQI (Delhi Air Pollution)

  • आईपी एक्सटेंसन – 650
  • लोनी – 604
  • डीआईटी रोहिणी – 565
  • आनंद विहार – 563
  • लुटियन जोन – 561
  • अलीपुर – 558
  • जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम – 558
  • अशोक विहार – 542
  • आनंद पर्वत – 534
  • इंद्रलोक – 521

इसे भी पढ़े:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox