India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Air Pollution: दिल्ली में एक बार फिर वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी पर पहुंच गया है। देश की राजधानी में जहरीली गैस चैंबर प्लांट लगाया गया है। शनिवार सुबह प्रदूषण के कारण लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर AQI 500 से 650 के बीच दर्ज किया गया है। वहीं, सुबह के वक्त कोहरा भी देखा गया है और प्रदूषण का कहर भी जारी है। दिल्ली के लोग इस समय ठंड, कोहरे और प्रदूषण के ट्रिपल अटैक की चपेट में हैं। शनिवार की सुबह भी राजधानी का तापमान 6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वेबसाइट https://www.aqi.in/in/ के मुताबिक, दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर तय मानक से 27.6 गुना ज्यादा है। बता दे कि आज यानी शनिवार को दिल्ली के कई इलाको का AQI 500 के पार पहुंच गया है।
इसे भी पढ़े: