Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण से हर कोई परेशान है। दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘खराब से बहुत खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड किया जा रहा है। इसी बीच सरकार से लेकर दिल्ली पुलिस हर कोई अपने-अपने तरीके से प्रदूषण के इस कहर को कम करने के प्रयास में लगा है। बढ़ते प्रदूषण को देख दिल्ली पुलिस ने इसे कम करने के लिए लोगों से एक अपील भी की है।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रदूषण कम करने में आप भी अपना योगदान दें। ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर गाड़ी का इंजन बंद रखें। ईंधन बचाएं, प्रदूषण भगाएं।”
प्रदूषण कम करने में आप भी अपना योगदान दें।
ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर गाड़ी का इंजन बंद रखें।
ईंधन बचाएं, प्रदूषण भगाएं।#इंजन_ऑफ_हवा_साफ#EngineOffHawaSaaf#DilliMaangePure pic.twitter.com/Oz0b8vH22N— Delhi Police (@DelhiPolice) November 10, 2022
दिल्ली पुलिस ने इस ट्वीट के साथ ही फिल्म हेरा फेरी के एक दृश्य की भी तस्वीर शेयर की है, जिसके ऊपर लिखा है, “ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी का इंजन बंद कर देंगे।” इसके जवाब में दूसरी नीचे की तरफ कहा गया है, “मस्त प्लान है।“
ये भी पढ़ें: ATM से पैसे निकालते समय इन बातों का रखें ध्यान, कहीं हो न जाए आपका अकांउट खाली