Delhi AQI: एक तरफ जहां दिल्ली में बढ़ती सर्दी लोगो को ठिठुरने पर मजबूर कर रही है वहीं दूसरी ओर दिल्ली की जहरीली हवा ने लोगो को सांस लेना दूभर कर दिया है। बता दें कि दिल्ली की हवा में अभी भी कोई सुधार नहीं देखने को मिल रहा है। दिल्ली की जहरीली हवा से लोगों को काफी परेशान हैं और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।
बता दें कि दिल्ली में शनिवार (26 नवंबर) वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 269 दर्ज किया गया है जोकि खराब श्रेणी में माना जाता है। वहीं शुक्रवार को यह 273 दर्ज किया गया था। मौसम विभाग का कहना है कि, आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता में ज्यादा गिरावट की आशंका नहीं है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में हर रोज़ गिरते तापमान से बढ़ी ठंड, जानें मौसम का हाल