Wednesday, July 3, 2024
HomeDelhiDelhi AQI Improves: दिल्ली की इस खबर को पढ़कर उड़ जाएंगे होश,...
Delhi AQI Improves: 

नई दिल्ली। इस बात को सुनकर आपको बड़ी हैरानी होगी कि दशहरे की अगली सुबह राजधानी दिल्ली पॉल्यूटेड नहीं थी। जीहां जहां थोड़ी-बहुत आतिशबाजी से दिल्ली का एक्यूआई लेवल बिगड़ जाता है, वहीं इस बार दिल्ली ने नया रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योकि इस बार तेज हवाओं ने हमारा साथ दिया।

सात साल में पहली बार टूटा रिकॉर्ड

आपको इस बात की सूचना दें दे कि 2015 से सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड दिल्ली की एयर इंडेक्स लेवल जारी कर रहा है, तब से लेकर आज तक ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में दशहरे के बाज का दिन सबसे साफ था। पिछले बुधवार को दिल्ली में पहली बार सीजन का सबसे पुअर एयर क्वालिटी दिन रहा, वहीं उसके अगले ही दिन मेट्रोलॉजिकल कारणों के चलते यहां की हवा में सुधार आया।

पटाखें जलने के बाद भी सुधरा रहा एयर क्वालिटी

दिल्ली में पटाखों बैन होने के बावजूद भी दशहरे के मौके पर थोड़े-बहुत पटाखे फोड़े गए लेकिन तेज हवा के बहाव के कारण हवा की क्वालिटी में सुधार आया जिससे दशहरे की अगली सुबह पॉल्यूटेड नहीं थी। सीपीसीबी के डेटा के मुताबिक साल 2015 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि त्योहार के बाद दिल्ली का एक्यूआई लेवल ‘सेटिस्फैक्ट्री’ स्तर पर रहा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की सोगात, इस साल 1,100 घाटों पर होगी छठ पूजा

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular