India News(इंडिया न्यूज़) Delhi AQI Index: मौसम की मेहरबानी से पिछले काफी दिनों से लगातार साफ चल रही दिल्ली की हवा अब बिगड़ने लगी है। वर्षा का दौर थमते ही एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई, AQI) बढ़ रहा है। पाकिस्तान और राजस्थान की धूल इसमें और वृद्धि कर रही है। पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक ना तो अभी अगले कुछ दिनों में अच्छी वर्षा होने की संभावना है और ना धूल का असर ही कम होने के आसार हैं। ऐसे में जी-20 के लिए भी चिंता बढ़ने लगी है। अगर यही स्थिति रही तो सितंबर के पहले-दूसरे सप्ताह में दिल्ली की हवा खराब रह सकती है।जुलाई के बाद एक्यूआई या तो 100 या फिर 150 से नीचे ही चलता आ रहा है। पर अब एक ओर जहां झमाझम वर्षा का दौर थम गया है।
वहीं, पाकिस्तान और राजस्थान की ओर से चल रही धूल भरी हवा का असर भी देखने को मिल रहा है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) जहां 186 दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली के 11 इलाकों की हवा ”खराब” से ”गंभीर” श्रेणी में पहुंच गई।29 अगस्त को भी पूरे नॉर्थ वेस्ट भारत में पाकिस्तान और राजस्थान से हवाओं के साथ धूल आ सकती है। इसकी वजह से प्रदूषण में इजाफा होगा।
पिछले तीन दिनों से राजधानी और एनसीआर का प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है। 29,30 अगस्त तक प्रदूषण स्तर संतोषजनक बना रहेगा। वहीं अगले छह दिनों के आउटलुक में भी प्रदूषण संतोषजनक स्तर पर रहने की संभावना है। वहीं दिल्ली सरकार की सुपरसाइट से मिली जानकारी के अनुसार प्रदूषण में धूल की हिस्सेदारी रविवार को 62 प्रतिशत तक रही। जबकि गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण आठ प्रतिशत और बाहरी प्रदूषण 18 प्रतिशत तक रहा।
तिथि एक्यूआई श्रेणी
21 अगस्त 91 संतोषजनक
22 अगस्त 106 मध्यम
23 अगस्त 71 संतोषजनक
24 अगस्त 85 संतोषजनक
25 अगस्त 117 मध्यम
26 अगस्त 152 मध्यम
27 अगस्त 186 मध्यम
आनंद विहार- 445
एनएसआईटी द्वारका- 243
आरके पुरम- 244
पूसा- 244
वजीरपुर- 232