Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiDelhi AQI: बारिश ने दिल्ली का प्रदूषण धोया, साल का दूसरा सबसे...

Delhi AQI:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश ने जहां मौसम बदल दिया है वहीं इसकी वजह से प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ है। जी हां, आपको बता दें कि लगातार बारिश होने और हवाएं चलने के कारण दिल्ली में कल साल में दूसरी बार एयर क्वालिटी इतनी साफ दर्ज की गई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार दिल्ली में कल एयर क्वालिटी इंडेक्स साल के में दूसरी बार इतने अच्छे लेवल पर दर्ज किया गया है।

कुछ ऐसा रहा AQI

बता दें कि कल शाम 4 बजे दिल्ली का एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स 48 था। वहीं शनिवार को ये 56 और शुक्रवार को 55 पर था। इसके अलावा दिल्ली के नजदीकी क्षेत्रों में भी प्रदूषण स्तर कम हुआ और एयर क्वालिटी में इम्प्रूवमेंट देखी गई। गाजियाबाद में 14, गुरुग्राम में 32 और ग्रेटर नोएडा में 23 दर्ज किया गया। नोएडा में 24 घंटो का एक्यूआई शाम को 4 बजे 55 पर था।

ऐसे मापा जाता है एक्यूआई-

0 से 50 एक्यूआई यानी अच्छे स्तर पर माना जाता है। 51 से 100 एक्यूआई सैटिस्फैक्ट्री श्रेणी में आता है। 101 से 201 मॉडरेट में, 201 से 300 पुअर में, 301 से 400 वैरी पुअर में और 401 से 500 सीवियर में आता है।

ये भी पढ़ें: 8 वर्षीय मासूम की गला घोंटकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular