Delhi AQI Update: देश की राजधानी में ठंड ने पूरी तरह से अपनी दस्तक दे दी है, बीते 2 दिनों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे महसूस किया गया है। वहीं आने वाले समय के लिए ठंड बढ़ने का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। दिल्ली-NCR में ठंड और बढ़ने वाली है इसके संकेत साफ साफ दिखाई पड़ रहे हैं।
इसके अलावा प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली-NCR को इस सर्द हवाओं से राहत मिल सकती है। जिससे दिल्ली की हवा साफ होने के संंकेत मिल रहे हैं हालांकि AQI में अभी भी कोई सुधार नहीं दिख रहा है। बता दें दिल्ली के कई क्षेत्रों में AQI आंकड़ा अभी भी 325 के ऊपर रिकॉर्ड किया गया है। वहीं चल रही सर्द हवाओं की वजह से बीते कुछ हफ्तों से दिल्ली में छाई धुंध की चादर से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे लोगों को सर्दी बढ़ने का अहसास हो रहा है। बताया जा रहा है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में ठंड और बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें: गिरगिट की तरह रंग बदल रहा आफताब; कहा- 35 नहीं, 18-20 टुकड़े किए थे