Delhi AQI Update: देश की राजधानी यानी दिल्ली में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। बीते दिन दिल्ली समेत देश के उत्तर पश्चिम इलाको में कोहरे ने अपनी दस्तक दे दी है। इसी कड़ी में दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि इस सीजन का सबसे कम तापमान है। लेकिन बढ़ती सर्दी के बीच प्रदूषण स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
दरअसल, राज्य में कोहरे ने अचानक से हमला बोल दिया है और इस बीच धुंध की चादर भी देखी जा रही है। बता दें कि दिल्ली-NCR के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर पहुंच चुका है, जोकि लोगों के लिए खतरे की घंटी है। बता दें कि पर्यावरण विशेषज्ञों ने आशंका जताई थी कि 18 दिसंबर के बाद दिल्ली-NCR की हवा एक बार फिर से प्रदूषित हो सकती है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने गहलोत-पायलट के साथ की अकेले मीटिंग, ये है वजह