होम / Delhi Assembly Session: सत्र के बीच सीएम केजरीवाल का फूटा गुस्सा, बोले- कौन है LG?

Delhi Assembly Session: सत्र के बीच सीएम केजरीवाल का फूटा गुस्सा, बोले- कौन है LG?

• LAST UPDATED : January 17, 2023
Delhi Assembly Session:

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है और सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई है। इस दौरान दिल्ली के ​मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में अपना पक्ष रखा है। उन्होनें अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, “कोई भी सरकार जीवनभर नहीं रहेगी। कल केंद्र में हमारी सरकार हो सकती है। हम चुनी हुई सरकार की इज्जत करते हैं।”

हमारे सिर पर चढ़कर बैठ गया है LG- सीएम 

उन्होनें ने आगे कहा कि, ये सामंतवादी मानसिकता है कि गरीबों को आगे नहीं बढ़ने देना है। “LG साहब कह रहे हैं देश में ही ट्रेनिंग करवा लो, क्यों करवा लें? हम किसी से कम है क्या, गरीब के बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं दिला सकते क्या? दिल्ली की जनता का पैसा है, हम तो ऐसे ही करेंगे, सवाल यह है कि ऐसा कहना वाला LG कौन है? कौन है LG? बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना, कौन है LG, हमारे सिर पर चढ़कर आकर बैठ गया है।”

यह बेहद गंभीर विषय

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, “यह बेहद गंभीर विषय है कि एक राज्य में चुनी हुई सरकार की चलनी चाहिए या किसी एक व्यक्ति की चलनी चाहिए। मैं, एलजी साहब से मिलने गया था, आज मैं विस्तार से बताऊंगा कि क्या बात हुई?”

ये भी पढ़े: ऑटो एक्सपो में Hyundai और Kia ने बिखेरा जलवा, शो में दिखी कई नई इलेक्ट्रिक कारें

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox