India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने देश के विभिन्न राज्यों में स्थित शैक्षिक संस्थाओं से एक्सपोजर विजिट कर लौटे MCD स्कूलों के मेंटर शिक्षकों से बातचीत की और भ्रमण से प्राप्त हुए उनके अनुभवों को जाना। साथ ही उनके अनुभवों के आधार पर स्कूलों में नई गतिविधियों का कार्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया ।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने शिक्षकाें से आग्रह किया कि वे MCD स्कूलों में पढाई का पॉजिटिव वातावरण तैयार करें साथ ही अपने अनुभवों से बाकि शिक्षकों को भी लाभ प्रदान करें। बता दें, बातचीत के दौरान पहले शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री आतिशी को जानकारी दी कि उन्हें इस भ्रमण का काफी नया व अच्छा अनुभव रहा जो आगे उनके पेशेवर जीवन में काफी काम आएंगे।
बता दें, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा पांच दिवसीय पेशेवर विकास कार्यक्रम के तहत 20-20 के समूह में इन शिक्षकों को पालमपुर के आविष्कार लैब ऑफ साइंस, मैथ, आर्ट एंड टेक्नोलाजी व बेंगलुरु में अन्वेषाना, अन्नास्वामी मुदलियार, दीया घर, माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल और बीईएमई में भेजा था। मालूम हो, इन स्कूलों में छोटी उम्र से ही छात्रों को स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनने की ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वो खुद कौशल विकास करें। यहां जाकर MCD शिक्षकों ने जाना कि कैसे अनूठे तरीकों को अपनाते हुए पढाई को रोचक बना सकते हैं। कैसे किताब और क्लासरूम से परे बच्चों को शिक्षा दी जा सकती है। उन्हे कैसे हर बच्चे की सीखने से जुडी व्यक्तिगत जरूरतों को समझते हुए उसे पूरा किया जा सकता है।
also read ; INDvsPAK: भारत से फिर हारा पाकिस्तान, रोहित शर्मा ने लूटी महफिल