Delhi Auto Fare Hike: देश के इस सियासी खेल ने मध्य वर्ग के लोगो के पेट पर एक बार फिर से लात मारी है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने राजधानी में ऑटो रिक्शा और टैक्सी के संशोधित किराए को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद से दिल्ली में ऑटो और टैक्सी से सफर करना पहले से और भी ज्यादा मंहगा हो गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली में अब से ऑटो का मीटर 25 रुपये के बजाय 30 रुपये से डाउन हुआ करेगा। वहीं प्रति किमी के लिए ये 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये किराया लिया करेगा। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाइट चार्ज में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
इसी तरह से टैक्सी के किराये में भी बढ़ोत्तरी की गई है। पहले नॉन एसी और एसी टैक्सी का किराया प्रति किलोमीटर के लिए 25 रूपये लिया जाता था जिसे अब 40 रूपये कर दिया गया है। वहीं 1 किमी के बाद Non AC टैक्सी का किराया 14 रूपये के बजाय 17 रूपये कर दिया गया है। जबकि AC टैक्सी के लिए 16 रूपये से बढ़ाकर 20 रूपये प्रति किमी कर दिया गया है। वहीं नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में छठ के अवसर पर हो पब्लिक होलीडे, कांग्रेस ने सीएम से की मांग