होम / Delhi Badarpur Toll Rate: दिल्ली आवाजाही में देखने को मिलेगी मंहगाई  1 सितंबर से बढ़ेंगे बदरपुर टोल के रेट, जानें आपके जेब को कितना पर सकता है फर्क 

Delhi Badarpur Toll Rate: दिल्ली आवाजाही में देखने को मिलेगी मंहगाई  1 सितंबर से बढ़ेंगे बदरपुर टोल के रेट, जानें आपके जेब को कितना पर सकता है फर्क 

• LAST UPDATED : August 27, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Badarpur Toll Rate: बदरपुर बॉर्डर टोल से दिल्ली आवाजाही करने वाले लोगों को जल्द अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। बदरपुर बॉर्डर टोल से दिल्ली की आवाजाही में 10 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बता दे कि अगर कार से बदरपुर टोल प्लाजा पर एक तरफ के लिए 35 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बता दे कि इसके कारण दिल्ली की आवाजाही में मंहगाई देखने को मिल सकती है। इसके कारण लोगों और सबसे ज्यादा एक लाख वाहन चालक प्रभावित होने वाले है। बदरपुर टोल प्लाजा पर हर साल सितंबर महीने में 1 तारीख से नए टोल रेट लागू किया जाता हैं, लेकिन, इस बार टोल दरों में काफी वृद्धि देखने को मिल सकती है। कार से एक तरफ से जाने पर तीन रुपये बढ़ जाएंगे।

बदरपुर टोल रेट में बढ़ोतरी

1 सितंबर से बदरपुर टोल प्लाजा की दरों में बदलाव किया जा सकता है। नए रेट लागू होने से मंथली पास भी महंगे होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कार के लिए अभी मंथली पास 955 रुपये में बनते हैं, एक सिंतबर से वह बढ़कर 1044 रुपये में देखने को मिल सकती है। इसी प्रकार लाइट कामर्शियल वाहनों के मंथली पास जो 1432 में बनते हैं, वह अब 1567 में मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं भारी वाहनों के मंथली पास 3133 रुपये में बनेंगेजो पहले 2864 में रुपये में बनाया जाता था। 

एनएचएआई के मुताबिक पुरानी टोल दरें
वाहन सिंगल राइड मल्टीपल राइट मंथली पास
कार,जीप, वैन 32 48 955
हल्के वाहन 45 72 1432
भारी वाहन 95 143 2864

 

एनएचएआई के मुताबिक नई टोल दरें (रुपये में)

वाहन सिंगल राइड मल्टीपल राइट मंथली पास
कार,जीप, वैन 35 52 1044
हल्के वाहन 52 78 1567
भारी वाहन 104 157 3133

 

इसे भी पढ़े:Delhi Dwarka Mid- Day Meal: दिल्ली के सरकारी स्कूल में मिड डे मील सप्लाई करने वाली कंपनी पर केस दर्ज, पुलिस को है जूस…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox