होम / Delhi Bhagol Robbery Case: दिल्ली के भोगल ज्वेलरी शॉप में ‘मनी हाइस्ट’ जैसी वारदात, क्या एक अकेले शख्स ने चुराए 20 करोड़ रुपये के गहने? जानें क्या है पुरा सच

Delhi Bhagol Robbery Case: दिल्ली के भोगल ज्वेलरी शॉप में ‘मनी हाइस्ट’ जैसी वारदात, क्या एक अकेले शख्स ने चुराए 20 करोड़ रुपये के गहने? जानें क्या है पुरा सच

• LAST UPDATED : September 28, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Bhagol Robbery Case: भोगल स्थित उमराव सिंह ज्वेलरी शोरूम में रविवार रात करीब 11:30 और 11:45 बजे शोरूम बंद होने पर चोर ने दीवार में छेद किया और ग्राउंड फ्लोर पर बने स्ट्रांग रूम और शोरूम में आ गया। इसके बाद बदमाश करीब 20 से 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी चुराकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस को लग रहा है कि चोर के पास चोरी करने के लिए करीब 36 घंटे का समय था और हो सकता है कि उसने आसानी से अकेले ही वारदात को अंजाम दे दिया हो।

हालांकि यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी चोरी में एक से दो साथी और भी हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस फुटेज की मदद से बदमाश की पहचान करने की कोशिश कर रही है. मामले को सुलझाने के लिए निजामुद्दीन पुलिस के अलावा स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, स्पेशल स्टाफ, नारकोटिक्स स्क्वाड की टीमों को भी लगाया गया है।

सीसीटीवी में नजर आया सिर्फ एक शख्स

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में पता चला है कि एक शख्स शोरूम के अंदर आया था, उसकी सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। 15 मिनट के सीसीटीवी में उनके साथ कोई और नजर नहीं आ रहा है।

सिर्फ 800 मीटर दूर पुलिस बूथ

जहां चोरी हुई वहां से चंद कदम की दूरी पर पुलिस बूथ है। जंगपुरा पुलिस चौकी 100 मीटर की दूरी पर है। हज़रत निज़ामुद्दीन पुलिस स्टेशन मुख्य सड़क पर लगभग 800 से 900 मीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद बदमाश करीब 20 से 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी चुराकर फरार हो गए।

मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे चोरी की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची.मंगलवार को क्राइम ब्रांच की टीम को पूछताछ तक नहीं करने दी गई। टीम ने इसकी शिकायत अपने अधिकारियों से भी की है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बुधवार को भी शोरूम के मालिक के अलावा वहां काम करने वाले सभी छह कर्मचारियों से पूछताछ की गई। मालिक और छह कर्मचारियों से भी दोबारा पूछताछ की गई।स्थानीय पुलिस के अलावा स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और अन्य स्टाफ ने भी पूछताछ की है।पुलिस टीम वहां काम छोड़ चुके पुराने स्टाफ का भी पता लगा रही है। तीन-चार साल पहले शोरूम में काम करने वाले दो कर्मचारी नौकरी छोड़कर चले गए। उन्होंने वहां काफी समय तक काम किया।

इसे भी पढ़े:Traffic Advisiory Plan By LG: ट्रैफिक जाम खत्म करने के लिए एलजी ने दी कई परियोजनाओं को मंजूरी, जानें ट्रैफिक व्यवस्था कैसे होगी मजबूत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox