India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Bhogal Robbery case: दिल्ली के भोगल इलाके में चोरों ने एक ज्वेलरी शोरूम की दीवार तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। चोरों ने 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की लूट की है। सुबह जब शोरूम खोला गया तो सोने-चांदी के कई आभूषण गायब थे। राजधानी दिल्ली में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। दिल्ली के भोगल इलाके में स्थित उमराव ज्वैलर में देर रात 25 करोड़ रुपये की चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि चोर दीवार में छेद कर शोरूम में बने स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए। पुलिस को आशंका है कि यह चोरी रविवार को हुई है। फिलहाल, निजामुद्दीन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
शोरूम मालिक के मुताबिक करीब 20 से 25 करोड़ रुपये की चोरी हुई है। रविवार को दुकान बंद करने तक कोई संदेहास्पद बात नहीं थी। सोमवार को शोरूम बंद रखा गया है। मंगलवार सुबह जब शोरूम खुला तो सभी दंग रह गए। स्ट्रांग रूम के पास शोरूम की दीवार में बड़ा छेद देखा गया।
#WATCH दिल्ली के भोगल इलाके में एक गहने की दुकान से करीब 20-25 करोड़ रुपए की चोरी का मामला सामने आया। वीडियो घटना स्थल से है। pic.twitter.com/zg2FU9mzoN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
छत और दीवार में छेद कर चोर अंदर पहुंचे। उसने इत्मीनान से इस चोरी को अंजाम दिया है। क्योंकि चोर सोने-चांदी के ज्यादातर कीमती सामान ले गए हैं। शोरूम मालिक ने कहा है कि वह अभी तक यह हिसाब नहीं लगा पाए हैं कि कितना माल बर्बाद हुआ है लेकिन अनुमान है कि चोर 20 से 25 करोड़ रुपये के आभूषण चुरा ले गए हैं।
दुकान मालिक ने बताया, “हम रविवार को दुकान बंद कर के गए थे और मंगलवार की सुबह जब दुकान खोली तो हमें पूरी दुकान में धूल दिखाई दी। पता लगाने पर पता चला कि चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार में गड्ढा कर सामान चोरी किया है। करीब 20-25 करोड़ का सामान चोरी हुआ जिसमें 5-7 लाख रुपए नकद भी… pic.twitter.com/FRFPSvl1QQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
फिलहाल पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। साथ ही आसपास के लोगों और शोरूम स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि वह जल्द ही आरोपियों का सुराग ढूंढ लेगी।
इसे भी पढ़े:Delhi rohini : तेज रफ्तार SUV की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, जानें दिल्ली के किस इलाके में घटा ये मामला