होम / Delhi Bhogal Robbery case: दिल्ली के भोगल ज्वेलरी शॉप में मनी हाइस्ट के अंदाज में हुई चोरी, मामले में आया नया अपडेट; पुरा मामला जान रह जाएंगे दंग

Delhi Bhogal Robbery case: दिल्ली के भोगल ज्वेलरी शॉप में मनी हाइस्ट के अंदाज में हुई चोरी, मामले में आया नया अपडेट; पुरा मामला जान रह जाएंगे दंग

• LAST UPDATED : September 27, 2023
India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Bhogal Robbery case: दिल्ली के भोगल इलाके में चोरों ने एक ज्वेलरी शोरूम की दीवार तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। चोरों ने 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की लूट की है। सुबह जब शोरूम खोला गया तो सोने-चांदी के कई आभूषण गायब थे। राजधानी दिल्ली में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। दिल्ली के भोगल इलाके में स्थित उमराव ज्वैलर में देर रात 25 करोड़ रुपये की चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि चोर दीवार में छेद कर शोरूम में बने स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए। पुलिस को आशंका है कि यह चोरी रविवार को हुई है। फिलहाल, निजामुद्दीन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

जानें क्या है पुरा मामला

शोरूम मालिक के मुताबिक करीब 20 से 25 करोड़ रुपये की चोरी हुई है। रविवार को दुकान बंद करने तक कोई संदेहास्पद बात नहीं थी। सोमवार को शोरूम बंद रखा गया है। मंगलवार सुबह जब शोरूम खुला तो सभी दंग रह गए। स्ट्रांग रूम के पास शोरूम की दीवार में बड़ा छेद देखा गया।

कैसे दिया था चोरी को अंजाम

छत और दीवार में छेद कर चोर अंदर पहुंचे। उसने इत्मीनान से इस चोरी को अंजाम दिया है। क्योंकि चोर सोने-चांदी के ज्यादातर कीमती सामान ले गए हैं। शोरूम मालिक ने कहा है कि वह अभी तक यह हिसाब नहीं लगा पाए हैं कि कितना माल बर्बाद हुआ है लेकिन अनुमान है कि चोर 20 से 25 करोड़ रुपये के आभूषण चुरा ले गए हैं।

जानें पुलिस ने क्या कहा

पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी थी। साथ ही आसपास के लोगों और शोरूम स्टाफ से भी पूछताछ भी किया गया। इसी बीच दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, चोर चौथी मंजिल से नीचे आए थे। वह पड़ोसी की छत से दुकान की इमारत की छत पर पहुंच गया। इसके बाद ताला तोड़कर दूसरी मंजिल पर पहुंचे। इधर खिड़की खुली थी। इसके बाद चोर स्ट्रांग रूम की करीब डेढ़ फीट मोटी सीमेंट-कंक्रीट की दीवार काटकर स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए। सवाल यह उठता है कि आखिर चोरों को कैसे पता चला कि स्ट्रांग रूम की दीवार तोड़कर कहां से पहुंचा जा सकता है। चोर सोने के आभूषण और हीरे चुरा ले गए। साथ ही आरोपियों ने शोरूम में लगे सीसीटीवी के तार भी हटा दिए थे।

किसी अपने के शामिल होने का संदेह

सवाल यह भी है कि बदमाशों को कैसे पता चला कि सीसीटीवी कहां लगे हैं। उपद्रवियों ने बिजली भी काट दी थी। बदमाशों ने वेब सीरीज मनी हाइस्ट की तर्ज पर शोरूम में वारदात को अंजाम दिया है। वह शोरूम के चप्पे-चप्पे से वाकिफ था। उसे पता था कि बिल्डिंग में कैसे घुसना है और स्ट्रॉन्ग रूम तक कैसे पहुंचना है। सीसीटीवी से कैसे बचें। कंक्रीट की दीवार कहाँ तोड़नी है। बदमाशों द्वारा रेकी करने की भी आशंका है।

 जानें शोरूम में क्यों जमी थी धूल

शोरूम मालिक महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि मंगलवार सुबह 10:30 बजे जब उन्होंने शोरूम खोला तो चारों तरफ धूल थी। शोरूम में रखे लगभग सभी आभूषण गायब थे। चोर चौथी मंजिल से छत का ताला तोड़कर नीचे आये थे। इसके बाद उन्होंने स्ट्रांग रूम की दीवार काट दी और शोरूम में घुस गए। डीसीपी राजेश देव ने बताया कि करीब डेढ़ फीट की दीवार तोड़कर दुकान के बेसमेंट की ओर जाने वाले रास्ते को तोड़ा गया। अभी तक लॉकर नहीं खोला गया है। इसे खोलने के बाद ही चोरी गए सामान की कीमत का सही आकलन हो सकेगा। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

इसे भी पढ़े:Delhi Weather update: दिल्ली में जारी है मौसम के बीच आँख- मिचौली का खेल, जानें IMD की आज की लेटेस्ट अपडेट

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox