INDIA NEWS: दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे भी इन दोनों के बीच की राजनीति जहजाहिर है. दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तब से ज्यादा तेज हो गया जब यह खबर आई कि केजरीवाल ने अपने घर की मरम्मत में 45 करोड़ रुपये कर्च किए है. इस बीच सुधांशु त्रिवेदी ने भई आप पर जैरदार हमला बोला है.
‘अब केजरीवाल अंतराष्ट्रीय हो गए है’
एक प्रेस कांफ्रेंस कर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, आप सभी ने कई बार यह शब्द सुना होगा कि सफलता के द्वार खुल रहे है. आंखों के द्वार खुल रहे है. अरविंद केजरीवाल जी जिसका वैभवपूर्ण प्रसाद, लग्जरियस महल. जिसके विषय में कई बार उनके नेता उनके बचाव में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ तुलना करने का काम करते थे, लेकिन अब मुझको लगता है कि जिस तरह के नये दृश्य और तथ्य सामने आए है, तो वह अंतराष्ट्रीय स्तर पर जाते सामने आ रहे हैं.
Delhi: बीजेपी की मांग इस्तीफा दें केजरीवाल, घर-घर तक पहुचाएंगे केजरीवाल के घोटाले
‘केजरीवाल का घर सद्दाम हुसैन जैसा’
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि पहले ऐसा लगात था कि उनका आवास भारत के कतीपय भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त नेताओं के वैभवशाली मकानों के समकक्ष है, परंतु अब मुझे लगता है कि सद्दाम हुसैन के घर में जिस तरह की चीजें दिखाई पड़ती थी, चर्चा में आती थी, किम जोंग उन के घर में जिस तरह के चिजों की चर्चा होती थी, अब तो उनके समकक्ष आती दिखाई दे रही है.