इंडिया न्यूज, Delhi News : दिल्ली बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सस्पेंड करने और नवीन जिंदल को पार्टी से निकालने का बीजेपी का यह निर्णय राजधानी यूनिट के कई नेताओं और कुछ कार्यकतार्ओं के समझ में नहीं आ रहा है। गौरतलब है कि नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर काफी विवाद सामने आ रहें है। वहीं एक तरफ बवाल बढ़ता देख बीजेपी ने नूपुर शर्मा को स्सपेंड कर दिया था।
दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम न छापने की आवाज उठाते हुए कहा कि, “पार्टी के दो पदाधिकारी अपना अपना पक्ष रख रहे थे और उन्हें केवल बात करते समय लिमिट क्रॉस किए जाने के लिए इस तरह का दंड नहीं देना चाहिए था।
दिल्ली बीजेपी पार्टी के एक जिला अध्यक्ष का कहना है कि, “हम दिलो जान से बीजेपी नीति का पालन करते आ रहे है और वर्षों से लेकर हिंदुत्व मुद्दे को भी बचा रहे है। हमारा सवाल यह है कि हमारी पार्टी के भीतर क्या हिस्सेदारी है और अगर इस नीति का पालन करते समय कोई समस्या खड़ी हो जाती है तो क्या होता है।”
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दावा करते हुए कहा है कि पार्टी को शर्मा और जिंदल के उपर हो रही कार्रवाई को लेकर कोई ‘नाराजगी’ नहीं है। आदेश गुप्ता का कहना है कि, “मेरे पास पार्टी के किसी सदस्य को लेकर कोई भी शिकायत नहीं है। हालांकि पता चला है कि कुछ बीजेपी पार्टी के नेताओं ने शर्मा और जिंदल के खिलाफ हुई कार्रवाई से नाराजगी जताकर सोशल मीडिया पर चिंता भी जाहिर की है।
राज्य इकाई के कुछ पदाधिकारियों सहित राजधानी बीजेपी के कई नेताओं का कहना है कि, शर्मा और जिंदल के खिलाफ हुई कार्रवाई “बड़ी निराशजनक” है। दोनों ने अपने हितों के बारे में कभी सोचे बिना पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का पालन किया।