BJP vs AAP: देश की राजधानी में सियासत होना लाजमी है, और इसी राजनीतिक तकरार के चलते राजधानी में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच की सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सियासत के इस खेल ने गुरुवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित गाजीपुर में बखेड़ा खड़ा कर दिया है। आपको बता दें कि यहा पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दरअसल, गाजीपुर में बीजेपी के कार्यकर्ता केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो वे भी वहा पहुंच गए। इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ता के बीच बखेड़ा खड़ा हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस के जवान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश कर रहें थे, लेकिन दोनों पक्ष के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे।
इस दौरान AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने दिल्ली-मेरठ रोड को जाम कर रखा है। इससे हजारों लोगों को परेशानी हो रही है। सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि सीएम केजरीवाल कूड़े के पहाड़ पर बीजेपी की पोल खोलने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भारत में इन कारों को कहा जाता है लाइफ सेविंग कार, जानें क्या है इनकी खासियत