इंडिया न्यूज: दिल्ली पुस्तक मेला 2023(Delhi Book Fair 2023) का इंतजार खत्म हो चुका है। इस बार मेले की शुरुआत 25 फरवरी को हो रही है जोकि 5 मार्च तक चलेगा। पुस्तक मेला दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित की जा रही है। 9 दिनोें तक चलने वाले इस मेले में लगभग 2000 स्टाल लगाए गए हैं जहां 30 देशों के हजार से ज्यादा प्रकाशकों की पुस्तकें रहेगी। पुस्तक मेले का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान के द्वारा किया जाएगा। नौ दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में ओपन माइक, सेना और पुलिस बैंड का प्रदर्शन, टॉक शो और लोक प्रदर्शन जैसे 50 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे।
बच्चों के लिए खास पवेलियन
मेले में कई विशेष पवेलियन होंगे। इसमें बच्चों के लिए भी खास पवेलियन का बनाया गया है, जिसमें बच्चों में पढ़ने की आदत डालने के लिए स्किट, नाटक, नुक्कड़ नाटक, संगीतमय प्रस्तुति, कहानी सुनाने के सत्र, कार्यशाला और पैनल चर्चा जैसी कई गतिविधियां, आयोजित की जाएंगी।
मेले का टिकट बच्चों के लिए 10 रुपये और वयस्कों के लिए 20 रुपये रखा गया है, जबकि स्कूली बच्चों, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है।
कोरोना के बाद पहला आयोजन
कोरोना महामारी के कारण दो सालों तक मेले का आयोजन नहीं किया जा सका। लगभग दो सालों के बाद दोबारा से मेले की शुरुआत की जा रही है, जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बीते गुरुवार को नेशनल बुक ट्रस्ट(एनबीटी) के निदेशक युवराज मालिक ने प्रेस वार्ता में कहा कि दो साल बाद फिजिकल मोड में पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला इस बार दोगुने आकार में किया जा रहा है। थीम पेवेलियन के अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति और जी 20 पर भी विशेष पेवेलियन होगा। इस बार पुस्तक मेले की थीम आजादी का अमृत महोत्सव होगी।