नई दिल्ली। बीते कुछ दिन पहले राजधानी दिल्ली में दिल्ली एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस दौरान आप के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी शामिल थे। इस कार्यक्रम में उन्होनें हिंदू देवी-देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ ली थी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस सनसनी से रविवार, 9 अक्टूबर को मंत्री ने खुद से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया जिसे स्वीकार कर लिया गया।
जिसके बाद से ही इस बात पर लगातार चर्चा चल रही है कि अब दिल्ली कैबिनेट का नया मंत्री कौन होगा? हालांकि ये बात भी साफ है कि मंत्री की जगह पर किसी नए दलित चेहरे को ही जगह दी जाएगी लेकिन वो चेहरा किसका होगा ये अभी साफ नहीं हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये अनुमान लगाए जा रहें है कि दिल्ली कैबिनेट का नया चेहरा कुलदीप कुमार हो सकते हैं जोकि दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के काफी करीबी माने जाते हैं। इसके बाद कैबिनेट की लिस्ट में अगला नाम एमएलए विशेष रवि है जोकि पिछले तीन बार से लगातार चुनाव जीत रहे हैं। उम्मीदवार रवि सीएम केजरीवाल की गुड बुक्स में शामिल हैं। वहीं तीसरे स्थान पर मंगोलपुरी से तीन बार विधायक राखी विडलान है, जो दलित होने के साथ महिला भी हैं। इसके बाद पटेल नगर से एमएलए राजकुमार आनंद नाम के उम्मीदवार है जो गरीब तबके से आते हैं और पत्नी भी आप से विधायक रह चुकी हैं। यह दोनों ही सीएम केजरीवाल के भरोसेमंद माने जाते हैं।
ये भी पढ़े: एम्स अस्पताल ने ‘रेफरल मैकेनिज्म’ को लेकर की बैठक, ये है प्लान