होम / Delhi Cantonment Road: क्या सच में दिल्‍ली का ये इलाका है भूतिया? लोगो का कहना सफेद साड़ी में घूमती है एक औरत!

Delhi Cantonment Road: क्या सच में दिल्‍ली का ये इलाका है भूतिया? लोगो का कहना सफेद साड़ी में घूमती है एक औरत!

• LAST UPDATED : September 20, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Cantonment Road: जैसा कि सब जातने है दिल्ली घुमने की जगह है, लेकिन दिल्ली में कुछ जगह ऐसी भी है जहां लोग जाने से डरते है। दिल्ली में ऐसी ही एक जगह है जहां भूतो का डेरा बसता है। भारत में ऐसी कई जगह हैं, जहां जाने से लोग डरते हैं। इन्‍हीं में से एक है दिल्ली का कैंटोनमेंट एरिया। इसे भूतिया क्‍यों कहा जाता है, इसका कोई स्‍पष्‍ट कारण नहीं है, फिर भी दिल्ली में यह एक ऐसी जगह है, जहां का नाम सुनकर ही लोगों की रूह कांपने लगती है।

अंधेरा होते ही यहां आत्‍माओं का वास होता है। कहते हैं कि दिन के समय यहां का नजारा बहुत सुंदर होता है, लेकिन शाम होते ही लोग यहां जाने से बचते हैं। दिल्ली कैंटोनमेंट रोड जिसे सबसे भूतिया शहर माना जाता है, कहा जाता है कि यहां एक औरत सफेद साड़ी में घूमती है। यही नहीं, ये औरत लोगों से लिफ्ट मांगती है और ना देने वाली की गाड़ी के पीछे भी दौड़ती है, हालांकि ये कितना सच है और कितना झूठ ये तो हम नहीं जानते, लेकिन कई लोगों के अनुभवों के मुताबिक दिल्ली के कंटोनमेंट रोड को हॉन्टेड माना जाता है। तो चलिए जानते हैं कि क्‍या वास्‍तव में दिल्‍ली का कैंटोनमेंट एरिया भूतिया है।

महिला मांगती है लिफ्ट

लोगों के अनुसार, यहां रात के समय सफेद साड़ी में एक महिला को घूमते देखा है। लोग दावा करते हैं कि यहां रात के समय सफेद साड़ी में लिपटी एक अजीब सी महिला लिफ्ट मांगती है। जैसे ही कोई लिफ्ट देने रुकता है, वह गायब हो जाती है। हालांकि, लिफ्ट न देने पर उसे गुस्‍सा आ जाता है और वह गाड़ी के पीछे भागने लगती है और उसे गिरा देती है।

हो चुके कई हादसे

लोग दावा करते हैं कि यहां रात के समय सफेद साड़ी में लिपटी एक अजीब सी महिला लिफ्ट मांगती है। लिफ्ट न देने पर उसे गुस्‍सा आ जाता है और वह गाड़ी के पीछे भागने लगती है और उसे गिरा देती है। तब से आधे लोगों ने ये रास्ता पकड़ना ही छोड़ दिया है। लोगों का कहना है कि डर के मारे गाड़ी चलाने वाले लोगों का एक्सीडेंट भी हुआ है।
एकबार औरत को द्वारका सेक्टर 9 के आस-पास भी भटकते हुए देखा गया है। इस बात में कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि अभी किसी के पास नहीं है, लेकिन अनुभव करने वाले लोग आज भी इस जगह को खौफनाक मानते हैं। अभी भी लोग दिल्ली कैंट जाने से डरते हैं और रात के समय तो ये जगह और भी ज्यादा भूतिया हो जाती है।

इसे भी पढ़े:Mohammed Shami: कोर्ट में पेश हुए मोहम्मद शमी, घरेलू हिंसा केस में मिली जमानत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox