होम / Delhi Cantt News; तीसरी आंख का पहरा होगा और अधिक मजबूत, लगाए जाएंगे 300 कैमरे

Delhi Cantt News; तीसरी आंख का पहरा होगा और अधिक मजबूत, लगाए जाएंगे 300 कैमरे

• LAST UPDATED : August 20, 2023

India News, ( इंडिया न्यूज), Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के अति संवेदनशील  कहलाने वाले दिल्ली छावनी क्षेत्र में अब सुरक्षा व्यवस्था  में और अधिक निगरानी रहेगी। दिल्ली छावनी परिषद ने संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे की संख्या संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है।दिल्ली कैंट थाना पुलिस के मदद से छावनी परिषद इलाके में 300 अन्य कैमरे लगा रहा है।

आपको बता दें, इसका टेंडर हो गया है और करीब 15 दिनों के भीतर ही कैमरे लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा। मिली जानकारी अनुसार, छावनी में 220 सीसीटीवी कैमरे पहले भी लगे हुए थे, पर वे किराए पर लगाए गए थे। लेकिन इस बार छावनी परिषद स्वयं इन सीसीटीवी कैमरों को खरीदकर लगा रहा है। गौरतलब है, इन सीसीटीवी कैमरों का निगरानी कक्ष छावनी परिषद कार्यालय में ही बनाया गया है। जिसका नाम गरूड़ दिया गया है। छावनी परिषद के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसवीआर चंद्रशेखर ने इसका उद्घाटन किया था।

नए सीसीटीवी कैमरे लगाने के काम को मिली स्वीकृति 

जानकारी साझा करते हुए अधिकारी ने बताया कि पहले लगे सीसीटीवी किराए पर   थे, जिनका टेंडर खत्म हो गया है। बोर्ड मीटिंग पर अब नए सीसीटीवी कैमरे लगाने के काम को स्वीकृति मिली है। दिल्ली कैंट थाना पुलिस की ओर से क्षेत्र के कई संवेदनशील प्वाइंट को चिन्हित कर लिया गया है। जिनकी सूची भी मुहैया कराई गई है। इसमें प्रमुख रूप से  बेस अस्पताल, बाजार, वीवीआइपी रोड आदि शामिल हैं।

Also Read; छात्रों के बैनर-पोस्टर DU के लिए बने मुसीबत, MCD ने FIR कराने की विश्वविद्यालय…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox