होम / Delhi Casino Raid: दिल्ली के छतरपुर में अवैध कैसिनो पर क्राइम ब्रांच का छापा, पांच मालिकों समेत 47 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Casino Raid: दिल्ली के छतरपुर में अवैध कैसिनो पर क्राइम ब्रांच का छापा, पांच मालिकों समेत 47 आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : October 15, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Casino Raid: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर गांव के डेरा स्थित एक फार्म हाउस में चल रहे अवैध कैसिनो का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अवैध कैसिनो के पांच मालिकों समेत 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की छापेमारी के वक्त फार्म हाउस में 20 से ज्यादा महिला कर्मचारी मौजूद थीं। पुलिस ने कैसीनो से 8.06 लाख रुपये नकद, कैसीनो टेबल, कैसीनो टोकन, अवैध शराब, फ्लेवर्ड हुक्का और म्यूजिक सिस्टम जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने जुआ अधिनियम और 33 दिल्ली एक्साइज एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत थाना क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया है।

क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली के छतरपुर स्थित एक फार्म हाउस में अवैध कैसिनो चलाया जा रहा है। इस संबंध में गुप्त एवं तकनीकी माध्यमों से जानकारी विकसित की गई। मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने दिल्ली के छतरपुर के डेरा गांव स्थित एक फार्म हाउस पर छापा मारा। परिसर के अंदर कई जुआरी मौजूद थे और कैसिनो में जुआ खेल रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर जुआरी टेबल पर नकदी (₹56,500/-), ताश और टोकन छोड़ गये, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने 5 मालिकों समेत 47 लोगों को गिरफ्तार किया है

क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक, इंस्पेक्टर पवन को छतरपुर स्थित एक फार्म हाउस में कैसिनो संचालित होने की सूचना मिली थी। इस दौरान कैसिनो में हुक्का और शराब भी परोसी जा रही थी। पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी जुआरियों और अन्य लोगों को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि गांधी कॉलोनी, फरीदाबाद निवासी अमित कुमार, सतेंद्र सहगल, साहिल गुजराल, तेजिंदर सिंह और मिथुन तनेजा कैसिनो के मालिक हैं। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस टीम ने पांचों मालिकों समेत कुल 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब मिथुन तनेजा की तलाशी ली गई तो उनके पास से 5 लाख रुपये और दूसरे शख्स के पास से 2.5 लाख रुपये बरामद हुए।

गुरुजी कहने पर ही खुलता था फार्म हाउस का गेट

पूछताछ में कसीनो संचालकों ने बताया कि उन्होंने फार्म हाउस किराए पर ले रखा था। संचालकों ने इस बात का पूरा ध्यान रखा था कि कोई भी अनजान व्यक्ति उनके कैसिनो में प्रवेश न कर सके और फार्म हाउस में प्रवेश के लिए एक कोड वर्ड “गुरुजी” बनाया गया था। इतना बताने के बाद ही फार्म हाउस का गेट खुलेगा और वे अंदर प्रवेश कर सकेंगे। वहां रखी प्रत्येक कैसीनो टेबल पर एक से आठ तक नंबर लिखे हुए थे और प्रत्येक नंबर पर एक दांव लगाने वाला बैठ सकता था, इस तरह एक समय में आठ जुआरी एक टेबल पर बैठ सकते थे और जुआ खेल सकते थे।

इसे भी पढ़े:Delhi Crime News: दिल्ली में फिर सामने आई हैरान करने वाली…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox