Delhi Chhath Puja: यू तो आए दिन हमें दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच प्यार देखने को मिलता है। दोनो एक दूसरे को प्रेम पत्र भेज अपना प्यार जताते नज़र आते हैं। इस बीच एलजी वीके सक्सेना ने सीएम केजरीवाल को एक और प्रेम पत्र लिखा है। इस पत्र में LG ने छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार को दिशा-निर्देश दिए हैं और कहा है कि छठ के दिन यानी 30 अक्टूबर को दिल्ली में ड्राई-डे है।
इसके अलावा LG ने अपने इस पत्र में दिल्ली में यमुना के पानी में झाग को लेकर सीएम केजरीवाल को पत्र लिखा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि ये दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है कि वह छठ पर घाटों की साफ-सफाई का खास ख्याल रखे।
LG ने पत्र में लिखा कि “कोरोना के बाद पहली बार छठ पूजा का आयोजन इतने बड़े स्तर पर किया जा रहा है, जिसके लिए बकायदा 840 से ज़्यादा छठ घाट तैयार किए गए हैं। बड़ा त्योहार है, भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं इसलिये तैयारियां भी उसी हिसाब से की जाएं। प्रशासन की ज़िम्मेदारी बनती है और किसी भी स्तर पर कोई कमी तैयारियों को लेकर न रहे।”
ये भी पढ़ें: दिल्ली में BJP vs AAP की सियासत जारी, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने सीएम पर लगाए ये आरोप