Wednesday, July 3, 2024
HomeDelhiDelhi Chhath Puja: दिल्ली सरकार की सोगात, इस साल 1,100 घाटों पर...
Delhi Chhath Puja: 

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार इस साल छठ पूजा पर राजधानी के लोगो को खुश करने वाला है। दिल्ली सरकार इस साल छठ पूजा के अवसर पर 1100 घाट तैयार कर रही है, जहां पर दिल्लीवासी पूजा के लिए एकत्रित होगें। इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ने इन घाटों पर मिलने वाली सुविधाओं को जुटाने के लिए 25 करोड़ के बजट को भी मंजूरी दे दी है।

श्रद्धालुओं को नहीं होनी चाहिए असुविधा…

इस संबंध में कल यानी शुक्रवार को दिल्ली रेवेन्यू मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने एक रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया था जिसमें दिल्ली में छठ पूजा सेलिब्रेशन की तैयारियों पर चर्चा की गई। जिस दौरान रेवेन्यू मिनिस्टर ने सभी को निर्देशित किया कि छठ पूजा पर लोगो को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।

ये होंगी सुविधांए

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार इस साल छठ पूजा पर श्रद्धालुओं को 1100 घाट का तोहफा दें रही है। जहां पर टेंट और बाकी जरूरी चीजें जैसे चेयर, टेबल, लाइट्स, साउंड सिस्टम, सीसीटीवी, एलईडी स्क्रीन, पावर बैकअप आदि की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा साफ पानी का इंतजाम किया जाएगा। वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट से प्राइमरी हेल्थ सर्विसेस और एम्बुलेंस की सुविधा भी कि जा रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में मानसून ने ली करवट, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular