India News(इंडिया न्यूज़), Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छह समन के बाद शनिवार (17 फरवरी) को ईडी अदालत की सुनवाई में शामिल हुए। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल रहे। 17 फरवरी को कोर्ट ने केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने को कहा था। अरविंद केजरीवाल के वकील ने पेशी से छूट की अर्जी दी है। वकील ने कोर्ट को बताया कि वह दिल्ली सरकार के बजट और विश्वास प्रस्ताव के कारण पेश नहीं हो पा रहे हैं। केजरीवाल ने कोर्ट से कहा कि, मैं आना चाहता था लेकिन बजट और विश्वास प्रस्ताव के कारण नहीं आ सका। अगली तारीख पर आऊंगा। ईडी ने इसका विरोध नहीं किया है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 16 मार्च को होगी। आज ही दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत पर भी चर्चा होगी।
Delhi CM Arvind Kejriwal appeared before Rouse Avenue court via video conferencing in the matter of the Enforcement Directorate's recent complaint against him in the excise policy case, today. The CM told the court that due to the confidence motion discussion in the assembly and… https://t.co/7VRDoMVPrz
— ANI (@ANI) February 17, 2024
अरविंद केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने बताया कि केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। अगली तारीख 16 मार्च दी गई है। इस मुद्दे पर केजरीवाल पेश होंगे। सब कुछ ठीक रहा तो केजरीवाल 16 मार्च को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होंगे।