India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल बिजवासन विधानसभा की महिपालपुर एक्सटेंशन पहुंचे और यहां विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने जानकारी दी कि महिपालपुर एक्सटेंशन के के-2 ब्लॉक की सारी गलियां और सड़कें बनकर तैयार हो गई है। सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि इस निर्माण कार्य में लगभग 8 करोड़ रुपए लगे और 52 गलियां और नालियां बनकर तैयार हो गई।
यहां सीएम केजरीवाल ने जनसभा को भी संबोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज में आप से वोट मांगने नहीं आया हूं। नेता 5 साल में एक बार ही अपना चेहरा दिखाते है, जब वोट मांगने का टाइम होता है, लेकिन आज में आपसे वोट मांगने नहीं आया। बल्कि, काम की बात करने के लिए आया हूं। इस दौरान बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इस काम के लिए मैं अपने विधायक को भी बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे इस परेशानी से अवगत कराया।जिसके बाद इन गलियों और नालियों को बनाने के लिए मैंने धनराशि स्वीकृत की।
इस दौरान सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि मैं कोई नेता नहीं हूं और ना ही मुझे राजनीति करनी आती है। इंजीनियर हूं…इंजीनियर की पढ़ाई की हुई है…काम करना आता है। गलियां बनानी आती है, पानी का इंतजाम करना आता है। स्कूल-अस्पताल बनवाने आते, लेकिन गंदी राजनीति करनी नहीं आती।
also read ; भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से रौंदा ; सीरीज पर भी कब्ज़ा जमाया