India News(इंडिया न्यूज़), Delhi: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, ‘मैं आज विधानसभा में विश्वास मत रखूंगा।’ हालांकि, विपक्ष ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ कोई अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया है। अचानक केजरीवाल के इस पोस्ट से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ही सदन में विश्वास मत कराने की घोषणा की है। दरअसल, बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने वाले अरविंद केजरीवाल ने यह कदम ऐसे वक्त उठाया है, जब दिल्ली पुलिस उनसे सबूत मांग रही है। हालांकि, दिल्ली सरकार ने यह नहीं बताया है कि विश्वास मत लाने की जरूरत क्यों है।
विधानसभा में आज मैं विश्वास मत रखूँगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 16, 2024