इंडिया न्यूज, Delhi CM’s summons withdrawn: गोवा पुलिस ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जारी समन वापस ले लिया है। बता दें इससे पहले गोवा पुलिस ने समन जारी कर गुरुवार (27 अप्रैल) को पेश होने के लिए कहा था।
दरअसल, सीएम केजरीवाल को यह नोटिस 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध रूप से पोस्टर चिपकाने के एक मामले में जारी किया गया था। पुलिस ने 13 अप्रैल को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41 (ए) के तहत नोटिस जारी किया था।
इस मामले की सुनवाई बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा पीठ के न्यायमूर्ति महेश सोनाक और न्यायमूर्ति वाल्मीकि मेनेजेस की खंडपीठ ने की। इस दौरान पुलिस ने कहा कि वो केजरीवाल को जारी समन वापस लेने जा रही है। केजरीवाल की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता सुबोध कंटक ने कहा कि पुलिस की ओर से अदालत में समन वापस लिए जाने की बात कहे जाने के बाद याचिका को निस्तारित कर दिया गया।