Friday, July 5, 2024
HomeCrimeDelhi: सामान में छुपा कर लाया 82 करोड़ की कोकेन, IGI एयरपोर्ट...

Delhi: सामान में छुपा कर लाया 82 करोड़ की कोकेन, IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने नाइजीरियन तस्कर को ऐसे पकड़ा

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Drug Smuggling News: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने कोकीन की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करने में कमायाबी पाई है। बता दें, इस मामले में कस्टम की टीम ने एक नाइजीरियन ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीँ, आरोपी के पास से 82 करोड़ से ज्यादा के 5.88 किलोग्राम कोकीन बरामद किए गए हैं।

5.88 किलोग्राम कोकेन बरामद

कस्टम प्रवक्ता के मुताबिक, कस्टम इंटेलिजेंस की टीम ने नार्कोटिक्स पदार्थ सामान में छुपाकर लाने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे एक नाइजीरियन हवाई यात्री को पकड़ा। वहअदीस अबाबा से अपने बैग में 82.448 करोड़ रुपये मूल्य की 5.88 किलोग्राम वजन वाली कोकीन छुपाकर ला रहा था।

कोकीन जब्त कर तस्कर को किया गिरफ्तार

बता दें, पकड़े गए ड्रग की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 82.448 करोड़ बताई जा रही है। इसे जब्त करने के साथ ही आरोपी हवाई यात्री को एनडीपीएस एक्ट और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कस्टम की टीम आगे की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular