India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Drug Smuggling News: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने कोकीन की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करने में कमायाबी पाई है। बता दें, इस मामले में कस्टम की टीम ने एक नाइजीरियन ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीँ, आरोपी के पास से 82 करोड़ से ज्यादा के 5.88 किलोग्राम कोकीन बरामद किए गए हैं।
Based on specific intelligence, Customs at IGI Airport has arrested one Nigerian pax who arrived from Addis Ababa having concealed cocaine weighing 5.88kg valued at Rs 82.448 crores in her bags. The drug has been seized under NDPS Act, 1985. Investigations are underway: Customs pic.twitter.com/jCij5sn79J
— ANI (@ANI) February 1, 2024
कस्टम प्रवक्ता के मुताबिक, कस्टम इंटेलिजेंस की टीम ने नार्कोटिक्स पदार्थ सामान में छुपाकर लाने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे एक नाइजीरियन हवाई यात्री को पकड़ा। वहअदीस अबाबा से अपने बैग में 82.448 करोड़ रुपये मूल्य की 5.88 किलोग्राम वजन वाली कोकीन छुपाकर ला रहा था।
बता दें, पकड़े गए ड्रग की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 82.448 करोड़ बताई जा रही है। इसे जब्त करने के साथ ही आरोपी हवाई यात्री को एनडीपीएस एक्ट और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कस्टम की टीम आगे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े: