होम / Delhi Cold Wave: दिल्ली बनी कश्मीर, 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान

Delhi Cold Wave: दिल्ली बनी कश्मीर, 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान

• LAST UPDATED : January 16, 2023

Delhi Cold Wave:

Delhi Cold Wave: दिल्ली में हाड़ कपाने वाली ठंड पड़ रही है, कश्मीर की ठंड महसूस कर चुके लोग आज सुबह ऑफिस के लिए निकले तो बोल पड़े कि दिल्ली में तो घाटी जैसी सर्दी आ गई है सुबह सफदरजंग में तापमान 1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया आसमान साफ है और कोहरा नहीं है लेकिन शीत लहर अगले दो दिन और परेशान करने वाली है।

उधर दिल्ली का उजवा इलाका दो दिन से चर्चा में आ गया है यहां आज सुबह न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है प्राइवेट एजेंसी लाइव वेदर के संस्थापक नवदीप दहिया ने बताया है कि दिल्ली में 17-18 जनवरी को तापमान 1-2 डिग्री के बीच बना रह सकता है कोल्ड वेव कल और तेज रहेगी एक दिन पहले भी उजवा में तापमान -0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वही गुरुग्राम में भी तापमान 0.1 डिग्री पर आ गया ऐसे हालात में बच्चों के स्कूल भी खुल गए है आइए जानते हैं कि उत्तर भारत में मौसम का क्या अपडेट हैं।

दिल्ली-एनसीआर में धूप 

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह लोधी रोड पर 1.6 डिग्री, सफदरजंग में 1.4 डिग्री तापमान रहा है IMD  ने बताया है कि आसमान साफ रहने से दिल्ली-एनसीआर में कोहरा नहीं है दिन में अच्छी धूप हो रही है ऐसे में पहले की शीत लहर से मौजूदा हालात की तुलना नहीं की जा सकती है केवल रात को और सुबह तड़के दिल्ली में कोल्ड वेव की स्थिति है।

 

ये भी पढ़े: सर्दी में रहना चाहते है फिट तो रोजाना खाएं ये हेल्दी खाना, जानिए क्या

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox