Delhi Cold Wave: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है वहीं दूसरी ओर लोग खुद को घरों के अंदर रजाई-कंबल और हीटर के सामने बैठ खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन रोजी-रोटी के चक्कर में लोग और स्कूल जाने के लिए बच्चे बाहर निकलने को मजबूर हैं।
बता दें कि दिल्ली में लगातार कई दिनों से रात में ही घना कोहरा पड़ना शुरू हो जाता है जो सुबह तक घना बना रहता है। जिसका असर पूरे दिन राज्य में नजर आता है। सुबह में धुंध और भरी ठंड के बीच जब लोग घरों से काम के लिए बाहर जाने के निकल रहे हैं तो उन्हें कम विजिबलिटी और ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली में पड़ रही जबरदस्त ठंड को देखते हुए, दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को गर्माहट देने के लिए जगह-जगह हीटर लगाए हैं। बहरहाल मौसम विभाग के अनुसार अगले 02 दिनों तक दिल्ली वालों को शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी। इस बीच दिल्ली से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई उड़ानें देरी से उड़ रही हैं।
ये भी पढ़ें: जज का स्टीकर लगी कार ने जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय को रौंदा, शख्स की मौत