इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चै. अनिल कुमार ने कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने नई शराब नीति लागू की है तभी से दिल्ली कांग्रेस इसका विरोध करती आ रही है और अब तो राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 में भी यह साबित हो गयी है कि महिलाओं पर घेरेलु हिंसा व अत्याचार के 70 प्रतिशत मामलों के मुख्य कारण उनके पतियों द्वारा शराब सेवन है।
चै. अनिल कुमार ने कहा कि अरविंद सरकार ने शराब नीति को उदार बनाने के लिए शराब माफियाओं से भारी मात्रा में रिश्वत ली है, जिससे न केवल घरेलू शांति भंग हुई है, बल्कि शराब के लिए कई परिवारों की आर्थिक स्तिथी बिगड़ी है, क्योंकि कमाने वाले और बेरोजगार युवा इसके आदी हो चुके हैं ।
कुमार ने कहा कि अरविंद सरकार ने हर वार्ड में न केवल 3-4 शराब की दुकानों की अनुमति दी है, बल्कि शराब की दुकान का समय भी बढ़ा दिया है, ताकि शराब लगभग चैबीसों घंटे उपलब्ध हो सके, और नवीनतम सरकारी आदेश के साथ दिल्ली में तड़के तीन बजे तक बार रेस्तरां में शराब परोसने का समय बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि इससे अपराध का ग्राफ ओर अधिक बढ़ जाऐगा खासकर महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में तेजी से होगा इजाफा।
चै. अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आने से पहले शराब माफिया के शासन को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन शराब माफिया से कमीशन में हजारों करोड़ का लालच उनके मन में घर कर गया है और अब वें शराब नीति को को ओर अधिक उदार बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है।
उन्होंने कहा कि शराब माफिया युवाओं को शराब का आदी बनाने के लिए शराब की बिक्री में विभिन्न मुफ्त योजनाओं को लागू करके नियमों और विनियमों का बेवजह दुरूपयोग कर रहे हैं। चै. अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने अरविंद सरकार की भ्रष्ट और विनाशकारी शराब नीति जो युवाओं और लाखों परिवारों को तबाह कर रही है, के खिलाफ शिकायत करने के लिए दिल्ली के पुलिस आयुक्त से मिलने का समय मांगा है।
ये भी पढ़े : तजिंदर पाल बग्गा मामले में पंजाब पुलिस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube