Delhi Construction: दिल्ली सरकार की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है कि निर्माण कार्य पर लगी हुई पाबंदी को आज से समाप्त कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि राजधानी में आज से निर्माण कार्य हो सकेंगे। इसके साथ ही बढ़ते प्रदूषण को लेकर लगी अन्य पाबंदियों को भी हटाया गया है। स्कूल खोलने के अलावा वर्क फ्रॉम होम को भी अब समाप्त कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के अनुसार पहले से स्थिति थोड़ी सही होने के चलते ये फैसला लिया गया है।
राजधानी दिल्ली में प्रकाश पर्व के बाद प्रदूषण का संकट काफी बढ़ गया था। हर तरफ धुंध की चादर फैली हुई थी और वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पास पहुंच गया था। इसके बाद से शहर के हालात बेहद खराब हो गए थे। सांस अस्थमा, गला के रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ने लगी थी। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक बुलाई थी और प्राथमिक स्कूल को बंद करने और निर्माण कार्य पर रोक लगाने का फैसला लिया था।
इसके साथ ही वर्क फ्रॉम होम की भी अपील की थी। उत्तर पश्चिमी तेज हवाओं और ठंड की वजह से पहले की तुलना में प्रदूषण संकट से थोड़ी निजात तो जरूर मिली है, लेकिन अभी भी दिल्ली के कई हिस्सों में AQI का आंकड़ा 275 के ऊपर पहुंचा हुआ है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस आफताब को लेकर FSL लैब पहुंची, पॉलीग्राफी टेस्ट हुआ शुरू