होम / दिल्ली कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले, इन बाज़ारो में बिना मास्क के ना जायें

दिल्ली कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले, इन बाज़ारो में बिना मास्क के ना जायें

• LAST UPDATED : April 30, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं, लेकिन आम जनता अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रही । इसके बावजूद कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना किया जाता है। वहीं, सख्ती के बावजूद सरीजनी नगर, करोल बाग और चांदनी चौक समेत दिल्ली के बाजारों में बड़ी संख्या में लोग बाजारों में बिना मास्क लगाए घूमते रहते है। भीड़ के कारण बाजारों में शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे है। इस कारण संक्रमण बढ़ने का खतरा अधिक हो रहा है।

सिविल डिफेंस के पांच वालंटियर तैनात

सरोजनी नगर के मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा बताते है कि जिला प्रशासन की तरफ से तय नियमों का पालन करने का प्रयास किया जा रहा है। एसोसिएशन की अनुरोध पर बृहस्पतिवार से ही मार्केट में कोरोना के दिशानिदेर्शों की सम्मति कराने के लिए सिविल डिफेंस के पांच वालंटियर तैनात किए गए हैं।

Delhi Corona cases increasing continuously

दुकानों में बगैर मास्क के किसी को भी दाखिल नहीं किया जा रहा है, लेकिन फिर भी लोग दुकानों के बाहर बिना मास्क के घूमते दिखाई नजर आते हैं। पुलिस व सिविल डिफेंसकर्मियों के साथ मार्केट के वालंटियर भी कोरोना के नियमों का पालन कराने की चेष्टा कर रहे हैं। दुकानों के भीतर बिना मास्क या बिना टीकाकरण हुए ग्राहकों की मार्केट में एंट्री बंद कर दी गई है।

मामले बढ़े तो जुर्माने को 500 रुपये कर दिया था

दिल्ली कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले

पहले कोरोना के दिल्ली में सक्रंमण कम होने पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने मास्क न लगाने पर दो हजार रुपये की जुर्माना राशि को खत्म कर दिया था, लेकिन जब फिर से मामले बढ़े तो बीते दिनों जुर्माने को 500 रुपये कर दिया था। हालांकि जितनी मात्रा में पहले चालान काटे जाते थे और सख्ती बरती जाती थी वह अब कहींं भी दिखाई नहीं दे रही है।

इन बाजारों में मास्क जरूर पहने

1. सरोजनी नगर
2. करोल बाग
3. लाजपतनगर
4. कनाट प्लेस

ये भी पढ़े : दिल्ली सरकार योजना, कोरोना सेवा में हुए शहीदों को मिलेगी सम्मान राशि

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox