Delhi Corona News: दिल्ली के एक उद्योग संगठन ने नए साल में होने वाले कारोबार को लेकर एक दावा किया है जिसके मुताबिक कारोबार में 30 प्रतिशत तक की गिरावट की बात कही गई है। वहीं पिछले दो वर्षों से महामारी ने नए साल के जश्न को प्रभावित किया है। लेकिन इस बार रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल एवं होटल बुकिंग, कपड़े, आभूषण तथा वाहन समेत कई क्षेत्रों की बिक्री में उछाल देखा गया है।
आपको बता दें कि चीन और जापान में कोविड प्रभावित लोगों को अस्पताल में बिस्तर नहीं मिल रहे हैं जिसे देख भारत में भी महामारी को लेकर डर बढ़ गया है। संगठन के सदस्य बृजेश गोयल ने कहा कि आमतौर पर नए साल में 500 करोड़ रुपये का कारोबार होता है लेकिन इस बार यह 350 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। बाजारों में ग्राहकों की संख्या में 30 से 40 प्रतिशत की कमी आई है।
वहीं वैश्विक स्तर पर जिस तरह से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। उसे देख भारत के लगभग सभी राज्यों में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़े: ठंड के सितम के बीच दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब’, IMD ने जारी किया अलर्ट