इंडिया न्यूज़, Delhi Corona News : राजधानी में 25 मई कोरोना के 424 नए मामले दर्ज हुए है। 4 मरीजों की मौत हो गई और कोरोना संक्रमण की दर घटकर 1.89% तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी के भीतर कोरोना के 22490 टेस्ट किए गए और 499 के करीब मरीज कोरोना से लड़कर ठीक हुए। फिलहाल देखा जाए तो राजधानी में कोरोना के कुल 1762 एक्टिव मामले चल रहें हैं और कंटोनमेंट जोन की संख्या कम होकर 483 रह गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली का उडश्कऊ-19 टैली ज्यादा होकर 19,04,664 हो गया है और मृतकों की संख्या 26,207 तक दर्ज की गई है। मंगलवार को 418 नए मामले आए। मंगलवार के दिन दिल्ली के भीतर कोरोना के 418 नए केस सामने आए थें।
इसके साथ ही कोरोना की पॉजिटिविटी दर लगभग 2.27 प्रतिशत थी। बीते सोमवार के दिन राजधानी में 268 नए मामले दर्ज किए गए थें और पॉजिटिविटी दर 2.69 प्रतिशत थी।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में पॉजिटिविटी कोरोना केस मंगलवार को 1,841 से घटकर 1,762 हो गए। राजधानी के कोरोना अस्पतालों में कोरोना रोगियों के लिए लगभग 9,613 बिस्तर हैं और उनमें से 101 पर ही मरीज हैं जो की दिल्ली निवासियों के लिए बहुत अच्छी बात है।