Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiDelhi Corona Update: कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, अब तक...

Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में गुरुवार के दिन कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, संक्रमण दर 0.29 प्रतिशत रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ये आंकड़े जारी कर दिए सगए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभान ने जानकारी दी कि कोरोना से किसी की भी जान नहीं गई है।

बीते दो दिन में आए इतने नए केस

इससे पहले बुधवार के दिन दिल्ली में कोरोना के 13 नए केस सामने आए थे। वहीं, संक्रमण दर 0.33 फीसद रही थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में मंगलवार के दिन कोरोनावायरस के 16 नए केस सामने आए थे। इसके अलावा संक्रमण दर 0.44 फीसद रही थी।

मृतकों की संख्या 26,521 पर बरकरार

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अब कोविड-19 के केस बढ़कर 2,007,199 पहुंच गए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या 26,521 पर बरकरार है। इसके अलावा 35 मरिजों का इलाज जारी है। राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या मंगलवार को 39 से घटकर 35 रह गई थी। दिल्ली में सकारात्मकता दर 0.19 प्रतिशत और पांच मामले दर्ज किए गए। 21 दिसंबर के दिन एक की जान गई थी। 23 से 25 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग ने कोविड बुलेटिन जारी नहीं किया था।

ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया ने PM मोदी की मां के निधन पर जताया दुख, ट्वीट कर कहा-

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular