इंडिया न्यूज़, Delhi Corona Update : दिल्ली में कोरोना मामलों की रफ़्तार कम होती दिखाई दे रही है रोजाना अब 500 से कम मामले सामने आ रहे है। वहीं पिछले 24 घंटे में चार सौ से भी कम मामले आये है। पिछले 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को 393 नए मामले आए है और संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत रही। दिल्ली में कुल सक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,01,128 हो गई, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,198 हो गई। एक दिन पहले कुल 11,731 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई थी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सोमवार को 377 नए मामले आए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं बतादें रविवार को 613 नए कोरोना के केस और 3 मौतें दर्ज की गईं थी जबकि सकारात्मकता दर 2.74 प्रतिशत रही थी ।
शनिवार को 673 नए कोविड मामले और चार मौतें दर्ज की थीं, जो दो महीनों में सबसे अधिक एक दिन की मृत्यु थी। इसने 7 मार्च को तीन कोविड की मौत और 4 मार्च को बीमारी के कारण चार मौतें दर्ज की थीं। दिल्ली में कोरोना के अब तक 19,00,735 केस मिले चुके हैं वहीं मृतकों की संख्या 26,196 हो गई है।