इंडिया न्यूज़, Delhi Corona Update : दिल्ली में कोरोना के मामले में उतार चढ़ाव जारी है। वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली कोरोना की सांख्य में उछाल आया है। वहीं आपको बतादें पिछले 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को 421 नए मामले आए है और जिसमे 2 मरीजों को मौत हुई है ।कोरोना संक्रमण दर 2.27 प्रतिशत रही है और सोमवार को कोरोना संक्रमण दर 2.69 प्रतिशत रही थी ।
हालांकि 24 घंटे में 394 मरीज ठीक भी हुए हैं, जबकि 93 मरीजों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिल्ली में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 1841 हो गई है स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सोमवार को 268 नए मामले आए है और किसी की भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं रविवार को 365 नए मामले आए थे। राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,04,243 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 26,203 पर बनी हुई है।