होम / दिल्ली में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, पिछले 15 दिनों में चार गुना बढ़ी संक्रमण दर

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, पिछले 15 दिनों में चार गुना बढ़ी संक्रमण दर

• LAST UPDATED : June 16, 2022

इंडिया न्यूज़, Delhi Corona News : राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रहीं है। देखा जाए तो बीते 15 दिनों में कोरोना संक्रमण दर की रफ्तार चार गुना तक बढ़ी है। आकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 1 जून को संक्रमण दर 1.70% थी जो 15 जून को बढ़कर 7.01 फीसदी तक पहुंच गई। प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या भी लगभग चार गुना तक बढ़ी है। 1 जून को 368 नए संक्रमित केस थे। लेकिन 15 जून को इनकी संख्या बढ़कर 1375 तक पहुंच गई।

पिछले 15 दिनों में कोरोना संख्या बढ़कर हुई दोगुनी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या पहले भले ही कम थी लेकिन पिछले 15 दिनों में यह संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। डॉक्टरों ने कहा कि अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमितों में अधिकतर ऐसे लोग हैं जिनका पहले से ही अन्य बीमारियों के लिए इलाज चल रहा है। ऐसी स्थिति में डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ी

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ोतरी के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजधानी के भीतर पिछले चार दिनों में 25 कंटेनमेट जोन और बढ़े हैं। इससे पहले 11 जून को कुल 174 कंटेनमेंट जोन थे लेकिन 15 जून को इनकी संख्या बढ़कर 199 तक हो गई है।

ये भी पढ़े : दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से झूमे निवासी, इन राज्यों में आज भी बारिश के आसार, जानिए

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox