होम / Delhi Corona Update: कोरोना से जंग लड़ने के लिए दिल्ली में तैयारी, घर-घर जाकर लगाया जाएगा बूस्टर डोज

Delhi Corona Update: कोरोना से जंग लड़ने के लिए दिल्ली में तैयारी, घर-घर जाकर लगाया जाएगा बूस्टर डोज

• LAST UPDATED : December 26, 2022

Delhi Corona Update: कुछ देशों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली में अधिकारी खुद यहां के सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा करेंगे। वहीं, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उनकी तैयारियों का जायजा भी लेंगे। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी है। मंगलवार को केंद्र सरकार के निर्देश के अनुपालन में दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन होगा। दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव अमित सिंगला ने रविवार को सुबह भी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिलाधिकारियों को सभी अस्पतालों का दौरा करने तथा वहां बिस्तरों की उपलब्धता एवं उपकरणों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया।

सरकारी अस्पतालों में इन चीजों का होगा आंकलन

एक अन्य अधिकारी का कहना है कि सोमवार से हम सरकारी अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर आदि की उपलब्धता को लेकर स्थिति का वहां जाकर आंकलन करने जा रहे हैं। मंगलवार से यह विवरण जनता के लिए दिल्ली सरकार के पोर्टल पर उपलब्ध होगा। दिल्ली सरकार के कोरोना वायरस डैशबोर्ड को आखिरी बार 12 दिसंबर के दिन अपडेट किया गया था। अधिकारी बताया कि मंगलवार से पोर्टल पर ‘रियल टाइम’ डाटा उपलब्ध होगा। जांच जल्द ही शुरू होने के आसार हैं।

घर-घर जाकर लगाया जाएगा बूस्टर डोज

इस समय पूरी राजधानी में लगभग 2,500 से 3,000 के बीच नमूनों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि रेजिडेंट वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन और गैर-सरकारी संगठनों के साथ बैठकें की जा रही हैं। उभरती स्थिति के बारे में उन्हें जागरूकता पैदा करने के लिए कहा जा रहा है। ऐसी संभावना है कि हम संवेदनशील आबादी को बूस्टर डोज प्रदान करने के लिए घर-घर जाकर अभियान की शुरुआत करें।

ये भी पढ़ें: दिल्लीवासियों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे, जगमगा उठे सभी चर्च

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox